शौक की खातिर: ट्रम्प के लिए 84 गोल्फ कार्ट किराए पर लीं, करदाताओं के 4 करोड़ रु से बिल चुकाया

वॉशिंगटन. कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। ट्रम्प पर दो हफ्ते से महाभियोग मामले में सुनवाई चल रही है, लेकिन वे ठंड में गोल्फ खेलने का प्लान बना रहे हैं। फेडरेल प्रोक्योरमेंट(सरकारी खरीद विभाग) की जानकारी के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस ने आगामी 7 महीनों के लिए ट्रम्प की खातिर 84 गोल्फ कार्ट किराए पर ली हैं। इसका बिल अमेरिकी करदाताओं के 5.5 लाख डॉलर (करीब 3.94 करोड़ रुपए) से चुकाया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
For hobbies: hired 84 golf carts for Trump, paid taxpayers bill of Rs 4 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OFu7wa
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments