![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/101x80/web2images/www.bhaskar.com/2019/11/24/rrrrr_1574586876.jpg)
मुंबई. महाराष्ट्र में शनिवार तड़के राष्ट्रपति शासन हटाने और देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार को सीएम व डिप्टी सीएम की शपथ दिलवाने के राज्यपाल के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को निर्णय लेगा। सत्ता गठन के लिए कोशिशों में जुटी कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने टूट के डर से अपने विधायकों को होटलों में रखा है और उनसे मोबाइल भी ले लिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में रविवार को सुनवाई के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार रेनसां होटल में अपने विधायकों से मिलने पहुंचे। उधर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने दल के विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों से भी मुलाकात करेंगे। उद्धव अभी रेनसां होटल में राकांपा विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।
अपडेट्स
- उद्धव ठाकरे मातोश्री से रवाना हुए। रेनसां होटल में राकांपा विधायकों से मिलने पहुंचे।
- राकांपा विधायक नितिन पवार के लिए गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नितिन ने कहा- मेरे परिजन परेशान न हों। मैं शरद पवार, अजित पवार और छगन भुजबल के साथ हूं।
- शनिवार से लापता राकांपा विधायक माणिकराव रेनसां होटल पहुंचे। रिपोर्ट के मुताबिक, वे अजित पवार के साथ राज्यपाल निवास गए थे।
- शरद पवार ने रेनसां होटल में राकांपा विधायकों से मुलाकात की।
टहलने निकले राकांपा विधायक को वापस होटल लाए
सभी दलों ने एक कॉमन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए परिजन विधायकों से बातचीत कर सकते हैं। शनिवार को रेनसां में ठहरे राकांपा विधायक संग्राम जगताप टहलने के लिए बाहर निकले, लेकिन उन्हें पार्टी के दूसरे नेता वापस होटल में ले आए। शिवसेना ने अपने विधायकों को 'होटल द ललित' में ठहराया है। कांग्रेस विधायकोंको होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में ठहराया गया है।
8 निर्दलीय विधायक गोवा के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं। इनमें से ज्यादातर वे हैं, जो शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार को सुप्रीम कोर्ट में विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की। बेंच ने मामले में केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि राज्यपाल के लिखे पत्र कल सुबह 10.30 बजे अदालत के सामने पेश करें ताकि उस आधार पर आदेश जारी किया जा सके। अदालत कल ही उचित आदेश देगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /maharashtra/mumbai/news/shiv-sena-congress-and-ncp-lock-their-mlas-in-different-hotels-phone-confiscated-126126513.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments