![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/101x80/web2images/www.bhaskar.com/2019/11/24/maha1_1574587618.png)
चंद्रपुर.महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम की खबर देखकर गडचंदूर के प्रोफेसर को ऐसा सदमा लगा की वह बीमार गए। प्रोफेसर जहीर सईद ने इस आधार पर कॉलेज से छुट्टी भी मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। प्रोफेसर की ओर से कॉलेज को सौंपा गया आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जद्दोजहद चल रही है। शनिवार की सुबह अचानक भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। एक रात पहले तक यह चर्चा थी कि शिवसेना-राकांपा और कांग्रेसकी सरकार बनेगी।
प्रोफेसर सईद ने कहा, ‘‘ राज्य के राजनीति नाटक से संबधित खबरें देखकर मैं बीमार हो गया, मैं ये सब देखकर हैरान रह गया।’’ उन्होंने कहा कि मैंने कॉलेज से छुट्टी के लिए आवेदन भी दिया था। कॉलेज ने मुझे अनुमति देने से इनकार कर दिया।
![DBApp](https://visuals.dbnewshub.com/bhaskar/cms-assets/news/images/2019-08/Rashifal_strip2.png)
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/professor-ill-after-seeing-political-developments-college-refuses-to-give-leave-126126551.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments