![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/101x80/web2images/www.bhaskar.com/2019/11/24/army11111_1574596175.png)
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के विशेष संयुक्त बलों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ रक्षा सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि विशेष सुरक्षाबलों में सेना कीपैरा, नौसेना कीमरीन कमांडोज (मारकोस) और भारतीय वायुसेना कीगरूड़ स्पेशल फोर्सेज शामिल हैं। कश्मीर में इन सुरक्षाबलों की तैनाती रक्षा मंत्रालय के नवगठित आर्म्ड स्पेशल ऑपरेशंस डिवीजन के तहत किया गया है।
सूत्रों नेबताया कि तीनों सेनाओं के विशेष बलों को घाटी में तैनात करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की गई थी। सबसे पहले, आर्मी पैरा को श्रीनगर के निकट आतंक प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि मारकोस और वायुसेना के बलों को भी जल्द ही आतंकवाद विरोधी अभियान में पूरी तरह शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि, कश्मीर घाटी में मारकोस और वायुसेना की छोटी टीम काम कर रही है। यह पहली बार है जब राज्य में तीनों सेनाओं के जवान एक साथ मिलकर काम करेंगे।
कश्मीर मेंवायु सेना के विशेष बलों की सफलता दर अधिक
उन्होंने बताया कि मारकोस कमांडोज की तैनाती वुलर झील के आसपास किया गया है जबकि वायुसेना के जवानों को लोलाब इलाका और हाजिन में तैनात किया है। इस क्षेत्र में वायु सेना के विशेष बलों की सफलता दर अधिक रही है। इन्होंने ऑपरेशन रक हाजिन में एक ही बार में छह आतंकवादियों को मार गिराया था। इस घटना में कॉर्पोरलजेपी निराला शहीद हो गए थे जिन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।
विशेष बल अभी तक दो अभ्यास सत्र में हिस्सा ले चुकी है
कश्मीर में संयुक्त विशेष बलों की तैनाती का उद्देश्य जवानों को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का माहौल देना है। विशेष बलों ने दो महत्वपूर्ण अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। पहला अभ्यास कच्छ इलाके में किया गया था जबकि दूसरा अभ्यास अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हुआ था। संयुक्त अभियान डिवीजन के पहले प्रमुख मेजर जनरल अशोक धींगरा हैं।
![DBApp](https://visuals.dbnewshub.com/bhaskar/cms-assets/news/images/2019-08/Rashifal_strip2.png)
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/a-special-joint-team-of-army-navy-and-air-force-will-be-deployed-in-the-valley-against-terrorism-126126688.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments