सशस्त्र बलों के जवान साल में 100 दिन परिवार के साथ रहें, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही: गृह राज्य मंत्री

नई दिल्ली.देश की पहली रक्षा पंक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का आज 55वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर रविवार को दिल्ली में विशेष समारोह और परेड का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार केंद्रीय सशस्त्र बलों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है। हर जवान साल में कम से कम 100 दिन परिवार के साथ रहे, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सीमा पर घुसपैठ, तस्करी और दुश्मन के हमले रोकने के लिए 1965 में बीएसएफ का गठन हुआ था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली में बीएसएफ की परेड में शामिल हुए।


from Dainik Bhaskar /national/news/armed-forces-jawans-should-remain-with-family-for-100-days-in-a-year-government-is-trying-to-do-this-minister-of-state-for-home-126183704.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments