अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में उनकी कदकाठी जैसा 5 फीट लंबा केक बनाया, वजन 321 किलो

पुड्डुचेरी. यहां के एक कैफे ने वायु सेना के अफसर विग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में उनकी कदकाठी जैसा एक केक डिस्प्ले किया है। 2009 में बना यह कैफे हर साल लोकप्रिय शख्सियत के सम्मान में उनके ही आकार की चाकलेट से मूर्ति बनाती है।

जुका कैफे के मालिक राजेंद्र तानागरासु ने बताया कि अभिनंदन के चाकलेट वाली मूर्ति की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। वहीं, इसका वजन 321 किलो है। उन्होंने बताया कि हमें इसे बनाने में 132 घंटे का वक्त लगा। इससे पहले हम महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, चार्ल्स चैपलिन, रजनीकांत और एमएस धोनी के केक भी बना चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
In honor of Abhinandan present, he made a cake like 5 feet tall, weighing 321 kg


from Dainik Bhaskar /interesting/news/puducherry-cafe-makes-321-kg-chocolate-statue-in-honour-of-abhinandan-varthaman-126385442.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments