वाराणसी में जेवर की दुकान पर गहने गिरवी रखकर दी गई प्याज

वाराणसी. प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को वाराणसी में अनोखाप्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओ ने ज्वैलरी की दुकान पर प्याज रख दी। लोगों से कहा कि जेवर गिरवी रखकर वे प्याज ले जा सकते है। इसके लिए लोगों को आधार कार्ड भी जमा कराने के लिए भी कहा गया।

देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। प्रदर्शन करने वाले एक सपा कार्यकर्ता ने कहा कि प्याज की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ हमारा विरोध है। हम आधार कार्ड या चांदी के जेवरों को गिरवी के रूप में रखकर प्याज दे रहे हैं। कुछ दुकानों में प्याज को लॉकर में भी रखा जा रहा है।

सपा युवजन सभा केएक नेता ने कहा- लोगों की थालियों से प्याज गायब है। प्याज की कीमतों के चलते लोगों के आंसू निकल रहे हैं। हम विरोध स्वरूप गहनों की दुकानों पर मासिक किश्तोंपर प्याज उपलब्ध करा रहे हैं। कालाबाजारी की वजह से प्याज की कीमत बढ़ी हुई है, जिसे सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाराणसी में ज्वैलरी की दुकान से प्याज को बेचकर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।


from Dainik Bhaskar /uttar-pradesh/varanasi/news/samajwadi-yuvjan-sabha-protest-against-expensive-onion-providing-onion-on-loan-in-varanasi-126183373.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments