
बगदाद. डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए भीड़ के हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रम्प ने नए साल से ठीक पहले ईरान को धमकी में कहा, “अगर अमेरिकी फैसिलिटीज में जान या माल किसी तरह का नुकसान होता है, तो ईरान बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह चेतावनी नहीं, धमकी है।” ट्रम्प के ट्वीट के ठीक बाद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मार्क एस्पर ने ऐलान किया कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में जल्द से जल्द 750 अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया के किसी भी कोने में अपने लोगों और उनके हितों की रक्षा करेगा।
अमेरिकी एयरस्ट्राइक में विद्रोहियों के मारे जाने से खफा थे प्रदर्शनकारी
हाल ही में अमेरीका ने इराक में ईरान समर्थित विद्रोही संगठनों के ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इसके विरोध में मंगलवार को भीड़ ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया। भीड़ ने एक गार्ड पोस्ट को आग के हवाले कर दिया और कंपाउंड में मौजूद रिसेप्शन एरिया के पार चले गए। इसके बाद अमेरिकी सैनिकों को प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
इराक में ईरान समर्थित संगठन को निशाना बना रहा अमेरिका
अमेरिका इन दिनों इराक में ईरान समर्थित कतैब हिज्बुल्ला विद्रोहियों को निशाना बना रहा है। रविवार को अमेरिकी एयरस्ट्राइक में इस संगठन के 25 लड़ाके मारे गए। अमेरिका का कहना था कि उसने यह हमला इराक में अमेरिकी सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत का बदला लेने के लिए किया। हालांकि, इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने कहा था कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक देश की स्वायत्ता का उल्लंघन है। कतैब हिज्बुल्ला के लीडर ने भी हमले के लिए अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/us-embassy-attacked-by-mob-trump-says-iran-responsible-for-it-he-has-to-pay-a-big-price-126409833.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments