घाटकोपर की फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल टीम ने काबू पाया, लापता तीन लोगों में से दो के शव मिले

मुंबई.घाटकोपर इलाके में असल्फा बाम्बूस्थितफैक्ट्री में शुक्रवार देरशाम आग लग गई थी, जिस पर देर रात काबू पाया गया। सर्च ऑपरेशन में लापता तीन लोगों में सेदो के शव मिले हैं। फिलहाल,दमकल टीम कूलिंग ऑपरेशन चला रही है। तीसरे की तलाश जारी है।

बचावकार्य के दौरान 3 लोगों के लापता होने की खबर मिली। इसके बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में महिला-पुरुष के शव मिले। डिप्टी चीफ फायर अधिकारी विजय कुमार पाणिग्रहि के मुताबिक, यह लेवल 3 की आग थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के घाटकोपर स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार देर शाम आग लग गई थी।
दमकल विभाग के मुताबिक, यह लेवल 3 आग थी।
आग पर काबू पाने में 15 दमकल गाड़ियां लगीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrljyK
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments