सेंसेक्स में 110 अंक की गिरावट, निफ्टी 31 प्वाइंट गिरकर 12150 के नीचे आया

मुंबई. शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 110 अंक गिरकर 41,275.60 पर आ गया। निफ्टी में 31 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,149.65 का निचला स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 और निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। पावर ग्रिड का शेयर 3% लुढ़क गया। कोटक बैंक में 1% नुकसान देखा गया। टीसीएस 0.7% और इन्फोसिस 0.6% नीचे आ गया।

दूसरी ओर एशियन पेंट्स के शेयर में 1.2% तेजी देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक करीब 1% और लार्सन एंड टूब्रो 0.8% चढ़ा। एसबीआई में 0.6% और मारुति में 0.5% बढ़त दर्ज की गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: january 24 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-january-24-2020-126594735.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments