गणतंत्र दिवस पर डिब्रूगढ़ में 30 मिनट के अंदर दो जगह धमाके, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

दिसपुर. असम के डिब्रूगढ़ में रविवार को दो जगहों पर संदिग्ध ग्रेनेड धमाके हुए हैं। पहला धमाका एक नेशनल हाईवे 37 के पास स्थित ग्राहम बाजार की एक दुकान के पास हुआ। वहीं दूसरा धमाका डिब्रूगढ़ के एक गुरुद्वारे के पास हुआ है। बताया गया है कि यह दोनों धमाके 30 मिनट के अंदर ही हुए हैं। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत के मुताबिक, पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। धमाकों में कौन लोग शामिल थे इसकी जांच की जा रही है।

इन धमाकों के पीछे असम के उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई)का हाथ हो सकता है। इस प्रतिबंधित संगठन ने लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए कहा था। आमतौर पर ऐसे संगठन गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर हड़ताल का आह्वान करते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
घटनास्थल पर पहुंची अधिकारियों की टीम।


from Dainik Bhaskar /national/news/assam-an-explosion-has-taken-place-at-a-shop-near-nh-37-at-graham-bazaar-in-dibrugarh-126608935.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments