जलशक्ति मंत्री शेखावत ने कहा- भारत का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान में नहीं बहने दिया जाएगा

पठानकोट. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि रावी नदी पर बैराज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भारत का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान में बहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने रावी नदी पर चल रहे बैराज निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “भारत में बहने वाले पानी का पूरा इस्तेमाल देश में किया जाएगा। इसे किसी और देश में जाने नहीं दिया जाएगा। इस बैराज के पूरे होने से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों को बराबर-बराबर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।”

शेखावत ने कहा, “बांध की क्षमता से अधिक पानी भर जाने के बाद इसे सीमाई इलाके के 100 गांवों में भेजा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने 86% फंड मुहैया कराएगी और पंजाब सरकार 14% फंड मुहैया कराएगी।” उन्होंने बताया कि इस बांध परियोजना के सिंचाई कंपोनेंट के लिए लगभग 726 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। केंद्र सरकार ने 135 करोड़ एआईबीपी (एक्सेलेरेटेड इरीगेशन बेनिफिट प्रोग्राम) के तहत बैराज बांध निर्माण के लिए जारी किए है।

बांध के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद हैः शेखावत

उन्होंने बताया कि अटल जल योजना के तहत छह हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिससे गिरते भूजल को बचाने के लिए कई प्रोजेक्टों पर काम किया जाएगा। शेखावत ने रणजीत सागर बांध के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और इस बैराज के2022 तक पूरा होने की उम्मीद जताई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- रावी नदी पर इस बैराज के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।- फाइल


from Dainik Bhaskar /national/news/jal-shakti-minister-gajendra-singh-shekhawat-on-pakistan-over-ravi-river-water-126586919.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments