स्टेडियम में पोस्टर-बैनर ले जाने पर प्रतिबंध, पुलिस ने कहा- बोर्ड के इस फैसले का नागरिकता कानून से कोई लेना-देना नहीं

खेल डेस्क. गुवाहाटी में रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि,मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टरले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव देवाजीज सैकिया ने दी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा-बोर्ड के इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 39,400 दर्शकों की है। -फाइल


from Dainik Bhaskar /sports/cricket/news/india-vs-srilanka-guwahati-t20-no-posters-banners-allowed-in-ind-vs-sl-1st-t20-in-guwahati-126433523.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments