केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की रैली में लगे ‘देशद्रोहियों को गोली मारो’ के नारे, निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सोमवार को दिल्ली में हुई रैली पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री की रिठाला में हुई रैली का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि देशद्रोहियों को गोली मार दो। अनुराग के इस बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पार्टी ने कहा था कि एक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश है। इसी को लेकर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी है।इस रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी।

कपिल मिश्रा पर ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ वाले बयान के लिए लग चुका है प्रतिबंध

पिछले महीने कपिल मिश्रा ने भी कनॉट प्लेस में हुई भाजपा की तिरंगा रैली में यही नारा लगवाया था। हालांकि, दिल्ली भाजपा ने कपिल मिश्रा के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया था। कपिल मिश्रा को भाजपा ने मॉडल टाउन से टिकट दिया है। पिछले हफ्ते ही चुनाव आयोग ने उन पर ट्वीट में आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने के लिए 48 घंटे का बैन लगाया था। कपिल ने कहा था कि 8 फरवरी (दिल्ली चुनाव)के दिनभारतबनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
New Delhi Election Arvind Kejriwal, Amit Shah, BJP Congress, AAP news and updates


from Dainik Bhaskar /national/news/new-delhi-election-arvind-kejriwal-amit-shah-bjp-congress-aap-news-and-updates-126616255.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments