दलाई लामा के प्रवचन में हिस्सा लेने बोधगया पहुंचे हैं हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे, कहा- एक-दूसरे के नजदीक आएं और केयर करें

बोधगया.बोधगया में दलाई लामा की पांच दिवसीय टीचिंग में हिस्सा लेने हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेयर दो जनवरी को बोधगया पहुंचे। गेयर को दलाई लामा के मुख्य मंच पर बैठकर प्रवचन सुनते देखा जा सकता है। इस दौरान गेयर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। गेयर ने कहा बोधगया में काफी लंबे समय से आ रहा हूं। काफी सकारात्मक बदलाव दिख रहा है। पहले की तुलना में बेहतर हुआ है।


गेरे ने कहा कि बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली है। बोधिवृक्ष आस्था का केंद्र है। लोग यहां खिंचे चले आते हैं। एक प्रश्न के जवाब में कहा, हमें एक-दूसरे के नजदीक आना चाहिए। आपसी नजदीकी कई समस्याओं को दूर कर सकती है। एक-दूसरे की केयर करनी चाहिए। केयर करने से सामंजस्यता बढ़ती है। यही करुणा का भाव बढ़ाता है। केयर करने से खुशहाली बढ़ती है। दलाई लामा भी लोगों को केयर करने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने कालचक्र मैदान पर ही अफ्रीकी लोगों की मदद को आगे आने का आह्वान किया था। कहा था यूनेस्को की मदद करें। वह बेहतर काम कर रहा है।

रिचर्ड गेरे ने कहा- 1978 में बौद्ध धर्म से जुड़े
गेरे का बौद्ध धर्म में झुकाव 1978 में तब हुआ, जब वह नेपाल पहुंचे थे। वहां वह तिब्बती बौद्ध संप्रदाय गेलुगपा से जुड़े। दलाई लामा भी इसी बौद्ध संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरू हैं। 17 अक्तूबर 2007 को दलाई लामा ने पवित्र खादा भेंट कर उनकी आगवानी की, उसके बाद से वह तिब्बती मुक्ति आंदोलन के मुखर समर्थक बने।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
बोधगया में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेयर।


from Dainik Bhaskar /bihar/patna/news/hollywood-actor-richard-gere-in-bodhgaya-126438558.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments