![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/101x80/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/07/jaishankar111111_1578364892.png)
नई दिल्ली. विदेश मंत्री ए. जयशंकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले पर सोमवार को कहा कि जब मैं जेएनयू में पढ़ता था तब कोईटुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं देखी थी। उन्होंने पुस्तक विमोचन के एक कार्यक्रम में यह बात कही। इससे पहले, उन्होंने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की और कहा था - जेएनयू में जो कुछ हुआ, उसकी तस्वीरें देखी। हिंसा की मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। यह विश्वविद्यालय की संस्कृति और परंपरा के बिल्कुल विपरीत है। एस जयशंकर ने जेएनयू से राजनीति विज्ञान से एमए और अंतरराष्ट्रीय संबंध में एमफिल और पीएचडी किया है।
Have seen pictures of what is happening in #JNU. Condemn the violence unequivocally. This is completely against the tradition and culture of the university.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 5, 2020
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की मौजूदा कूटनीति अगले एक दशक में भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से भारत को जितना नुकसान हुआ है उतना किसी भी देश को नहीं हुआ लेकिन इसको लेकर हमारी स्थाई नीति नहीं रही। अनुच्छेद 370, सीएए जैसी नीतियों को लेकर सरकार की कूटनीति का विरोध करने वालों पर भी उन्होने निशाना साधा। भाजपा नेता टुकड़े-टुकड़े गैंग का संबोधन वामपंथी विचारधारा से प्रभावित नेताओं और युवाओं को देती हैं।
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई
इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी जेएनयू घटना पर दु:ख जताया था और निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट किया था- जेएनयू से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। सरकार चाहती है कि सभी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय सुरक्षित रहे। जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रविवार रात हिंसा हुई थी। नकाबपोशों ने छात्र-शिक्षकों को डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई घायल हो गए थे। आइशी ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। करीब 35 लोग जख्मी हो गए। अब तक 23 घायलों को एम्स से छुट्टी मिल चुकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/jaishankar-says-didnt-see-any-tukde-tukde-gang-in-jnu-when-i-was-a-student-126455655.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments