मीडिया इवेंट के साथ ऑटो एक्स्पो 2020 शुरू, सबसे पहले मारुति सुजुकी ने दिखाई ‘फ्यूचरो E’ की झलक

ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र जिझौतिया और अर्पित सोनी.ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह मीडिया इवेंट के साथदुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2020' शुरू हो चुका है। दो दिन के इस इवेंट के बाद आम लोगों के लिए एक्सपो खुल जाएगी। इसके अलावाइस दौरान सबसे पहले देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति-सुजुकी ने 'मिशन ग्रीन मिलियन' की थीम पर अपने पहलीइलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई (Futuro-e) की झलक दिखाई।

सुजुकी कीFuturo-e फॉर सीटर है यानी 4 लोगों के बैठने की जगह होगी। अभी इसकी शुरुआती कीमत15 लाख रुपए बताई जा रही है। कम्पनी ने इसे ग्रै मैटेलिक कलर में पेश किया है और बॉडी काफी स्लीक है।

एक्सपो में दुनियाभर के मीडियाकर्मी इवेंट कवरेज के लिए पहुंचे हैं, हालांकिकोरोनावायरस के डर के चलते चीन से कम लोग आए हैं। इवेंट आर्गनाइजर सियाम ने इसी के चलते चीन से नए डेलिगेशन के आने पर रोक लगा दी है और इवेंट में पहले से मौजूद चीनी कर्मचारी ही भाग ले रहे हैं, लेकिन वे भी मॉस्क लगाए दिख रहे हैं।

बुधवार कोमारुति, रेनो, टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर्स, किआ, सुजुकी मोटर साइकिल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने नए व्हीकलपेश करेंगी। इसके अलावा रिलायंस जियो, वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, और फेसबुक टाउन में लाइव स्ट्रीमिंग का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस बार ऑटो एक्सपो मेंफोर्ड, बीएमडब्ल्यू,टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्ससऔर होंडा जैसी 9 बड़ीकंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां आ रही हैं।ग्रेट वॉल मोटर्स की ओर से दुनिया की सबसे सस्ती एसयूवी पेश की जाएगी।


मीडिया इवेंट के पहले दिन का शेड्यूल

टाइम कंपनी हॉल
7:55 AM 8:25 AM
8:25 AM 8:50 AM
8:50 AM 9:30 AM
9:30 AM 10:00 AM
10:00 AM 10:30 AM
10:30 AM 11:00 AM
11:00 AM 11:30 AM
11:30 AM 12:30 PM
12:30 PM 1:10 PM
1:10 PM 1:40 PM
1:40 PM 2:10 PM
2:10 PM 2:40 PM
2:40 PM 3:00 PM
3:00 PM 3:30 PM
3:30 PM 4:00 PM
4:00 PM 4:20 PM
4:20 PM 4:50 PM
4:50 PM 5:20 PM
5:20 PM 5:40 PM
मारुति
रेनो
टाटा मोटर्स
हुंडई
एमजी मोटर
किआ मोटर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल
महिंद्रा एंड महिंद्रा
ग्रेट वॉल मोटर
मर्सिडीज बेंज
फॉक्सवैगन
स्कोडा
WCOTY
जेबीएम
फोर्स मोटर्स
FAW (बर्ड ग्रुप)
रिलायंस जियो
SML इसुजु
फेसबुक
9
10
14
3
5
7
12
10
1
15
15
15
15
10
11
12
11
11
15

ऑटो एक्सपो 2020 में 7 फरवरी 2020 को एंटरप्राइज़ दिवस है, यह सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा। जबकि, 8 से 12 फरवरी 2020 तक सार्वजनिक दिनों के दौरान, शो की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगी। ऑटो एक्सपो कुल 2,35,000 वर्ग मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें51,000 वर्ग मीटर के इनडोर क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के साथ करीब 150 गाड़ियों की झलक दिखाई जाएगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Auto Expo 2020 Today Live | Auto Expo Motor Show 2020 Live Today News Pictures and Updates On Upcoming New Cars at Greater Noida New Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdYRyA
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments