नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पकी विदाई के बाद दिल्ली दंगों को लेकर कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार को सीधे निशाने पर लेने की तैयारी में है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह पार्टी कार्यसमिति की बैठक में मोदी सरकार को राजधर्म याद दिलाने के बाद महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सभी नेता राष्ट्रपति को पैदल ही ज्ञापन देने जाएंगे।
मंगलवार देर रात तक चली पार्टी के क्विक एक्शन ग्रुप की बैठक में दिल्ली दंगों पर केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर कड़ा रूख अपनाने का फैसला लिया गया। साथ ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार शाम को पार्टी मुख्यालय से 30 जनवरी मार्ग तक जुलूस निकालेंगे, जहां गांधी जी की हत्या हुई थी। कार्यसमिति के प्रस्ताव में मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों, विषैली राजनीतिक सोच, हिंसा व फ़ासिस्ट सोच की निंदा करते हुए दिल्ली में दंगे रोकने के लिए सेना बुलाने की माँग पर विचार होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/congress-protest-for-narendra-modi-of-rajdharma-delhi-congress-leader-priyanka-gandhi-delhi-riots-news-updates-126847951.html
via IFTTT हेमंत अत्री,attriji_200.jpg,1992
0 Comments