विस्कॉन्सिन में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हमलावर ने भी खुदकुशी की

वॉशिंगटन. अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में बुधवार को गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर खुद की ही गोली से घायल हो गया, उसकी भी मौत हो गई।विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में मोल्सन कूर्स बीयर कंपनी के कैंपस में यह घटना हुई।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को लॉकडाउन कर दिया गया। हमलावर की पहचान 51 साल के मिल्वॉकी निवासी के रूप में हुई है। गोलीबारी करने के पीछे की उसकी मंशा का पता नहीं चल पाया है। घटना बुधवार दोपहर की है। उस समय सैकड़ों कर्मचारी ऑफिस में थे।मिल्वॉकी पुलिस प्रमुख अलफॉन्सो मोरालेस ने कहा कि मरने वालोंमें पांच कंपनी के कर्मचारी थे। घटना के बाद आसपास के स्कूलों और ऑफिसों को बंद कर दिया गया है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने हमलावर को दुष्ट हत्यारा बताया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घटना में मारे गए पीड़ितों और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने हमलावर को ‘दुष्ट हत्यारा’ बताया। विस्कॉन्सिन के सांसद माइक गल्लाघेर ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा- इस तरह की घटनाओं की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में बुधवार को दोपहर में गोलीबारी हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vnhGzc
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments