भारत का 7वां विकेट गिरा, दीप्ति शर्मा 8 रन पर आउट; अमेलिया-रोजमैरी को 2-2 विकेट

खेल डेस्क.महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंडने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत कीशिखा पांडे और राधा यादवक्रीज पर हैं। भारतीय टीम के 7 विकेट पर 100 रन पूरे हो गए हैं। सोफी डेवाइन की गेंद पर दीप्ति शर्मा (8 रन) का कैच हेलेजेनसेन ने लिया। शेफाली वर्मा भी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। अमेलिया केर ने उन्हें अपने गेंद पर जेनसेन के हाथों कैच आउट कराया।कप्तानहरमनप्रीत कौर को 1 रन पर लैग कस्पेरेक ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया।

रोजमैरी मैर ने दो विकेट लिए। उन्होंने तानिया भाटिया (23 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (10 रन)को अमेलिया केर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहलेस्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें ली तहूहू ने क्लीन बोल्ड किया।

हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।

टीम इंडिया ने 2 बदलाव किए

भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं।स्मृति मंधाना और राधा यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, जबकि अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष को टीम से बाहर किया गया। इनके अलावाहरलीन देओल औरपूजा वस्त्रकार को भी टीम में जगह नहीं मिली। वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन मेंलॉरेन डाउन, हॉली हुडलेशन, जेस केर कोकेटी पेरकिंस जगह नहीं मिल सकी।

भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर

भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है। वह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमें:

भारत:शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,तानिया भाटिया (विकेटकीपर),जेमिमा रॉड्रिग्ज,हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा,वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव औरराजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान),राचेल प्रीस्ट,सूजी बेट्स,मेड्डी ग्रीन,केटी मार्टिन,अमेलिया केर,हेले जेनसेन, लैग कस्पेरेक,अन्ना पीटरसन,रोजमैरी मैर और ली तहूहू।

हेड-टू-हेड
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 11 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 1 मैच जीती, जबकि 2 में उसे हार मिली है।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
शेफाली वर्मा 46 और तानिया भाटिया (दाएं) 23 रन बनाकर आउट हुईं।
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा अर्धशतक से चूकीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tm42nU
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments