नई दिल्ली. दो दिन की भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत हुई है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बातचीत के दौरान ट्रम्प ने मोदी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों की जानकारी भी दी है। बताया कि 'इमरान खान हर मुलाकात में मुझसे भारत-पाक के बीच मध्यस्थता के लिए कहते हैं। कई बार वह इसका प्रयास कर चुके हैं लेकिन मैंने साफ इंकार कर दिया है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा।' ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। आगरा में ताजमहल देखने भी पहुंचे थे।
पाकिस्तान पर नजर बनाए रखिए
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार यह समझती है कि अफगानिस्तान में चल रहे ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत है। इसके बावजूद अमेरिका से पाकिस्तान पर नजर बनाए रखने के लिए अनुरोध किया। यही नहीं फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) का पाकिस्तान पर लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखवाने के लिए भी दबाव बनाए रखने के लिए कहा। इसके अलावा पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की मांग भी की। इसपर ट्रम्प ने कहा कि भारत आतंकवादी हमलों से बचने के लिए सक्षम है और आपको मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।'
पहली बार टोटलाइजेशन एग्रीमेंट पर हुई बातचीत
अमेरिका से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मोदी ने टोटलाइजेशन एग्रीमेंट को लेकर भी बात की। सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि यह पहली बार है जब दो देशों के नेताओं ने टोटलाइजेशन एग्रीमेंट पर चर्चा की है। इसके तहत अमेरिका में रहने वाले भारतीय जो वहां सोशल सिक्युरिटी फंड में अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा जमा करते हैं। उन्हें देश वापसी पर यह रकम मिल सकेगी। करीब 863 हजार करोड़ से भी ज्यादा रकम अमेरिका में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल जमा कर चुके हैं। लेकिन अभी देश वापसी पर उन्हें यह राशि वापस नहीं मिलती। अमेरिका का सोशल सिक्युरिटी फंड भारत के प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) की तरह है, जिसमें हर कर्मचारी से उसकी सैलरी का निश्चित हिस्सा लिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि यह मामला उनके सामने पहली बार आया है। वह इस मसले पर विचार करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/trump-said-to-modi-imran-khan-speaks-to-me-for-mediation-in-every-meeting-but-i-flatly-refuse-126864543.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments