मुंबई में देश में सबसे ज्यादा 433 लोग संक्रमित, शहर में अब तक 30 लोगों की मौत; भोपाल में 3 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को पॉजिटिव केस बढ़कर 4 हजार289हो गई। मुंबई में सबसे ज्यादा433 कोरोना के मरीज हैं। शहर में एक ही दिन में संक्रमण के 103नए मामले सामने आए और आठ संक्रमितों की जान गई। इसके साथ ही शहर में कुल मौतों का आंकड़ा 30 हो गया। इधर, एमपी की राजधानी भोपाल में रविवार को23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें तीन डॉक्टर भी हैं। सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही शहर मेंकोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई।इस बीच,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बतायाकि देश में तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की रफ्तारकरीब दोगुनी हो गई है।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि रविवारतक देश के274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके थे। उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता, तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में बुधवार से उन जगहों पर रैपिड टेस्ट होगा, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं।
देश में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी

रविवार को महाराष्ट्र में 150 से ज्यादा,आंध्रप्रदेश में 34, गुजरात में 14, मध्यप्रदेश में 14,हिमाचल में 7, राजस्थान में 6, पंजाबमें 3, कर्नाटक-ओडिशा में 2-2 औरझारखंड में 1 मामला सामने आया।इसके साथ हीदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4हजार 289हो गई। शनिवार को सबसे ज्यादा 566 नए संक्रमित मिले थे।इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 145 रिपोर्ट पॉजिटिव आईथीं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीयस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,रविवार शाम 6 बजे तक देश मेंकुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 577 है। इनमें से 274ठीक होचुके हैं, जबकि 83मरीजों की मौत हुई है।

जरूरी अपडेट्स
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलेशियाई मूल के तब्लीगी जमात के 8 सदस्यों को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया। वे राहत सामग्री की ढुलाई में लगे मलेशियाई विमान से अपने देश जाने की तैयारी में थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल संक्रमितों में से 30% या तो तब्लीगी जमात से जुड़े हैं या उनके संपर्क में आए हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि देशभर में तब्लीगी जमात से जुड़े करीब 22 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
कोरानावायरस संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद गृह मंत्रालय के सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल एपी माहेश्वरी ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। ये सभी हाल ही में कोरानावायरस संक्रमितों के संपर्क में आए थे।
वायुसेना के 3 जवानों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से एक जवान मध्य मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गया था, जहां उस समय तब्लीगी जमात का कार्यक्रम चल रहा था।

देश के 14राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हाल
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 193:राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41हो गई हैं। रविवार को 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें तीन डॉक्टर भी हैं। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध घोषित कर दिया है। इनके परिवार के लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है औरसंपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। भोपाल में मिलेसभी संक्रमितों को एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स में इस समय कुल 24 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें शुक्रवार रात अस्पताल सेडिस्चार्ज कर दिया गया था।इधर, बड़वानी जिले के सेंधवा में रविवार को संक्रमण के 3 मामले सामने आए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया किये सभी 90 साल के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं, जो हाल ही में सऊदी अरब से लौटाथाऔर उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल मृतककी रिपोर्ट का इंतजार है। इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इनके अलावा राज्य में इंदौर में 128, मुरैना में 12, भोपाल में 18, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, खरगोन में 3, जबकि ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमण के मामले आ चुके हैं।
महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 748: मुंबई में पूरे देश में सबसे ज्यादा 433 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।शहर में आज 103 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए।आठ संक्रमित लोगों की जान गई। इसके साथ ही शहर में कुल मौतों का आंकड़ा 30 हो गया। रविवार को मुंबई के अलावापुणे में 21, अहमदनगर में 3 और औरंगाबाद में 2 मरीज मिले।राज्य में शनिवार को संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए थे। इनमें से अकेलेमुंबई में 52 मरीज मिले थे।इस बीच, नवी मुंबई के वाशी इलाके में फिलीपींस के 10 नागरिकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं मेंकेस दर्ज किया गया।
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 278:टूरिस्ट वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर यहां गाजियाबाद के साहिबाबाद में रविवार को 5 महिलाओं समेत 10 इंडोनियाई नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी को क्वारैंटाइन में भेजा गया है। ये सभी पिछले महीने तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। एक स्थानीय गाइड और उन्हें ठहराने के वाले 4 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के कुल संक्रमितों में94 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक जमात से जुड़े1 हजार 302 लोगों की पहचान हुई है। इनमें से 1 हजार को क्वारैंटाइन किया गया है।
पंजाब; कुल संक्रमित- 68: राज्य के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने रविवार को बताया कि डेरा बस्सी तहसील में 42 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे शनिवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह एक बेकरी चलाता है। उसके यहां काम करने वाले 2 लोग मार्च में निजामुद्दीन से लौटे जमातियों के संपर्क में आए थे।

राजस्थान; कुल संक्रमित- 266:रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।शनिवार को25 नए मरीज मिले थे। इनमें से 12 का कनेक्शन तब्लीगी जमात के मरकज से है। राज्य में अब सबसे ज्यादा 56 मरीज जयपुर में हैं।
हरियाणा, कुल संक्रमित 90: रविवार को मेवात में कोरोना संक्रमण के 6नए मरीज मिले। ये सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल से अब तक संक्रमण के 40 केस सामने आए हैं। इनमें से 30 जमाती हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों में से 4 श्रीलंकाई, 1 नेपाली और 20 अन्य राज्यों के हैं।
दिल्ली; कुल संक्रमित- 503: यहां रविवार सुबह एम्स में जय प्रकाश ट्रामा सेंटर की तीसरी मंजिल से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध ने छलांग लगा दी। उसके पैर में फ्रैक्चर है और हालत स्थिर है। उसके संक्रमण की जांच की जा चुकी है। रिपोर्ट का इंतजार है।शनिवार को यहां 59 नए केसआए आए थे।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि संक्रमण केकुल 445 मामलों में से केवल 40 लोकल ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। बाकी मामलों में संक्रमण विदेशी यात्रियों और जमात के मरकज की वजह से हुआ।
केरल; कुल संक्रमित- 314: स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने रविवार को कहा है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए राज्य मेंकिए जा रहे प्रयासों से हम संतुष्ट हैं। मरीज का पता लगाने, उसकी जांच करने, उसे आइसोलेट करने या इलाज करने के लिए जो हमने रणनीति बनाई है उसके अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। यहांशनिवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 306 हो गई। इसमें से 254 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 50 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 571:तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 86 संक्रमित मिले, जिनमें से 85 ने तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं, राज्य में अब तक 571 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 522 मामले उन लोगों के हैं, जो दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

मोदी ने सोनिया समेत विपक्षी नेताओं से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार कोकोरोना आपदा पर 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल और 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा से फोन पर चर्चा की। मोदी ने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से भी इस मुद्दे पर बात की।मोदी ने रविवार कीरात 9 बजे 9 मिनट तक कोरोना से लड़ाई के लिए लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दीए, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी।
तब्लीगी जमात के चीफ की बेटी की शादी टली

मरकज निजामुद्दीन में दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची है। मरकज के मुखिया मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी एक्टके तहत केस दर्ज किया गया है। साद की बेटी की शादी आज ही दिल्ली में होनी थी, जो कि टाल दी गई है।एक मेहमान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने मौलान साद से बातचीत की कोशिश की, लेकिन शायद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

शामली में साद का फार्महाउस, खूंखार कुत्ते पाले, फेंसिंग में करंट रहता है
तब्लीगी जमात के मुखिया मौलानासाद का उत्तरप्रदेशमें शामली जिले के कांधला में 24 बीघा में फार्महाउस है। इसके चारों ओर ऊंची दीवारें हैं। फेंसिंग में करंट दौड़ता रहता है और उसने खुंखार कुत्ते भी पाल रखे हैं। बताया जाता है कि फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल, गेस्ट हाउस और दर्जनभर से अधिक लग्जरी कारें हैं। तब्लीगी जमात विवाद के बाद से फार्महाउस पूरी तरह से बंद हो गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Gurugram Indore Pune Jaipur Rajasthan Lucknow Bengaluru Punjab Haryana Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127115933.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments