दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची कही जाने वाली 4 साल की अनाहिता के कोरोनावायरस की चपेट में आने का सच

4 साल की अनाहिता हशमज़ादेह को दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची कहा जाता है। उनकी मां मरियम ने 2018 में इंस्टाग्राम पर उनका पहला फोटो शेयर किया था। इसके बाद से ही अनाहिता के फोटोज वायरल होना शुरू हो गए। इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई अकाउंट्स हैं। उनके ऑफिशियल अकाउंट में 9 लाख 84 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर फर्जी दावे करने वाले लोगों ने इस बच्ची को भी नहीं छोड़ा और अनाहिता के कोरोनावायरस की चपेट में आने का मैसेज वायरल कर दिया। इस मैसेज के वायरल होते ही अनाहिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस चिंतित हो गए और पूछने लगे किवे ठीक हैं या नहीं। एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर ही उनकी मां मरियम ने जवाब देते हुए लिखा किवह स्वस्थहै। इसके बाद उन्होंने बच्ची की एक फोटो शेयर करते हुए भी लिखा किवो स्वस्थऔर सुरक्षित है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट।
फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर अनाहिता की मां ने जवाब दिया।

इंटरनेट सेंसेशन कैसे बनीं

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनाहिता की तमाम फोटोज शेयर की गई हैं।
  • अनाहिता ईरान के सफहान में रहती हैं। बेहद आकर्षक मुस्कान, नीली आंखें और खूबसूरत चेहरे के चलते उन्हें फैंस दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची कहते हैं। 10 जनवरी 2016 को उनका जन्म हुआ। 2018 में उनकी मां मरियम ने पहली बार उनका फोटो इंटरनेट पर डाला। इसके बाद से वे रेग्युलर बेटी की के फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। फोटो पर आने वाले लाइक्स और कमेंट्स ने ही उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। पिछले साल लद्दाख से सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अपने आधिकारिक अकाउंट से अनाहिता का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे मैंने आज इंटरनेट पर देखा।’ कई भारतीय यूजर्स अनाहिता की तुलना प्रीति जिंटा से करते हैं। वे अनाहिता की मुस्कान को प्रीति जिंटा जैसी मुस्कान बताते हैं।

निष्कर्ष : पड़ताल में अनाहिता को कोरोनावायरस होने का दावा झूठा निकला।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Iran Coronavirus | Novel Coronavirus (COVID-19) Iran Social Media Fake News On Cutest Baby Annahiita Hashemzadeh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XsoVBG
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments