51 नए लोग पॉजिटिव मिले, सीकर में क्वारेंटाइन सेंटर में था बेटा, पिता का इंतकाल; पीपीई किट पहन सुपुर्द-ए-खाक किया

राजस्थान मे कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच रविवार सुबह कुल 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 15, बांसवाड़ा में 15, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर, चूरू और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 751 पर पहुंच गई।


जयपुर में हजार लोग क्वारेंटाइन किए जा सकें,जगह तलाशने के लिए 50 टीमें बनेंगी

जयपुर में कोरोना से मुकाबले के लिए जेडीए तैयार है। इसके लिए 200 अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाकर रविवार-सोमवार से उपस्थिति देने को कहा है। इसमें जेईएन से लेकर एक्सईएन, आरएएस और दूसरी विंग के कर्मचारी शामिल हैं। तय हुआ है कुछ दिन से बंद अब जेडीए का दफ्तर सातों दिन खुलेगा। कोई 40-50 टीम तैयार होंगी, यानी क्वारेंटाइन में प्रति 100 लोगों पर 5 कर्मचारी रहेंगे। इन सभी को वाहन सहित ड्यूटी प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। क्वारेंटाइन लोगों की सुविधाओं के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। जेडीसी टी. रविकांत दो दिन से फील्ड में ऐसी जगहों को चिह्नित करने के लिए घूम रहे हैं। एक-दो दिन में कंट्रोल रूम स्थापित होगा। जेडीए की प्लानिंग के मुताबिक करीब 5-6 हजार लोगों को क्वारेंटाइन करने की एडवांस तैयारी है। इसके राज्य सरकार के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।

बांसवाड़ा में महिला नर्सिंगकर्मियों पर फब्तियां कसी पुलिस ने माफी मंगवाई, सात गिरफ्तार

बांसवाड़ा पुलिस ने महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता करने पर 7 जनों को गिरफ्तार किया। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि क्यूआरटी जाब्ते ने सूचना मिली कि कुशलबाग मैदान के पास व्यास बेकरी की छत के ऊपर मौजूद कुछ युवक आने-जाने वाली महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं। इस पर एएसआई भंवरसिंह को जाब्ते के साथ मौके पर भेजा। जहां कुछ लड़के मिले, जिन्हें नाम पता पूछा तो खुद को बिहार का बताया। सभी को गिरफ्तार किया। कोतवाल भैयालाल ने बताया कि वर्तमान में जहां मेडीकल और नर्सिंग कर्मी संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त योग्य नहीं है।

सीकर मेंक्वारेंटाइन सेंटर में था बेटा, पिता का इंतकाल, पीपीई किट पहन सुपुर्द-ए-खाक किया

सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी में क्वारेंटाइन किए गए युवक के पिता का शनिवार काे इंतकाल हाे गया। प्रशासन ने युवक काे कब्रिस्तान पहुंचने की इजाजत दी। युवक पीपीई किट पहनकर कब्रिस्तान पहुंचा और पिता काे सुपुर्द-ए-खाक किया। कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव को शनिवार सुबह सूचना मिली कि पालवास राेड स्थित डिफेंस एकेडमी के छात्रावास में क्वारेंटाइन किए गए फतेहपुर रोड निवासी मोहम्मद सबीर के पिता मो. यासीन का इंतकाल हो गया। वे बीपी और शुगर के पेशेंट थे। कलेक्टर ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग काे दी। स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस और स्टाफ काे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा। मेडिकल टीम ने सबीर की स्क्रीनिंग और उसे पहनने के लिए पीपीई किट दी। 108 एंबुलेंस से सबीर को कब्रिस्तान ले जाया गया। सबीर ने पिता को सुपुर्द-ए-खाक किया। इसके बाद युवक को वापस क्वारेंटाइन सेंटर ले आए। कब्रिस्तान में विधायक राजेंद्र पारीक, सभापति जीवण खां सहित कई लाेग माैजूद रहे।

सीकर में मेडिकल की टीम व्यक्ति को लेने पहुंची।


33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना
राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 318 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 89 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 47, चूरू में 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 14, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर, नागौर और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है।

अब तक 9 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, चार जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई।


जयपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 19 लोग गिरफ्तार

परकोटा के अलावा भट्टा बस्ती, आदर्शनगर, लालकोठी और खोह नागोरिया इलाके में कर्फ्यू लगा है। लेकिन आमजन कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को पुलिस ने 262 नाकाबंदी स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 360 वाहनों को जब्त किया है। इसी तरह धारा 144 का उल्लंघन का करने पर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आपदा प्रबंधन एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत अब तक 50 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लोगों को लगातार घर में रहने के लिए कहा जा रहा।

शनिवार को सबसे ज्यादा 139 मामले सामने आए
इससे पहले शनिवार को 139 नए पॉजिटिव मिले। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार (10 अप्रैल) को 98 मामले सामने आए थे। आज आए मामलों में से 80 जयपुर से हैं। इसमें 79 जयपुर के रामगंज इलाके के हैं। इनका सैंपल घर-घर हुए सर्वे के दौरान लिया गया था। इसके अलावा टोंक में 20 और कोटा में 14 मरीजों का पता चला। वहीं, बांसवाड़ा में 13 संक्रमित मिले। बीकानेर में भी 6 और झालावाड़ में दो नए केस सामने आए। दौसा, जैसलमेर, करौली में एक-एक पॉजिटिव मिला। बीकानेर में संक्रमितों में एक 11 माह का बच्चा भी शामिल है। जो पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला के परिवार से हैं। इसके अलावा जयपुर में संक्रमण से एक 62 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। वह जयपुर के रामगंज इलाके के रहने वाले थे। रामगंज इलाका जयपुर में कोरोना संक्रमण का एपिसेंटर बना हुआ है। बुजुर्ग की मौत शुक्रवार को हुई थी। उन्हें हाइपरटेंशन की शिकायत थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। यह राज्य में संक्रमण से 9वीं मौत है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर उदयपुर की है। जहां अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद शह को पूरी तरह सील कर दिया गय है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rajasthan-coronavirus-cases-outbreak-live-jaipur-kota-jodhpur-bhilwara-jaisalmer-bikaner-banswara-ajmer-sikar-latest-today-news-127156465.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments