अब तक 7 हजार 600 मामले: भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी दी, पहली सूची में अमेरिका समेत 13 देशों के नाम शामिल

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आए। 1 दिन में सबसे ज्यादा 869 मरीज शुक्रवार को मिले। अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण के 210 नए केस मिले।इससे 1 दिन पहले देश में 813 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या में 27 दिन में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। राज्य में 14 मार्च को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 थी, जो 10 अप्रैल को बढ़कर 1574 हो गई। राज्य में कोरोना की वजह से अब तक 110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इधर, देश में कोराना के मरीजों की संख्या 7 हजार 600 हो गई है। आज 871 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 761 है। इनमें से 6 हजार 39 का इलाज चल रहा है। 515 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 206 की मौत हुई।

कल कहां कितने मरीज मिले
महाराष्ट्र-210, दिल्ली-183, गुजरात-116, तमिलनाडु-77, राजस्थान-98, मध्यप्रदेश-40, उत्तरप्रदेश-23, जम्मू-कश्मीर-23, पंजाब-21, कर्नाटक-10, पश्चिम बंगाल-13, केरल-7, हरियाणा-6, ओडिशा-4, आंध्रप्रदेश-18, बिहार में 2, झारखंड-1।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले आए
दिन मामले

10 अप्रैल 869

09 अप्रैल 813
05 अप्रैल 605
04 अप्रैल 579
07 अप्रैल 573

7 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के हाल

  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1574: राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 210 नए केस सामने आए। इसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1574 हो गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 12 मौतें हुईं। इसमें से मुंबई में 10, पनवेल और वसई विरार में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई। मुंबई में जान गंवाने वालों की उम्र 46 से 75 साल के बीच की है। मृतकों में 6 पुरुष और चार महिलाएं हैं। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 110 हो गई।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 451: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 रिपोर्ट इंदौर में और 14 भोपाल में पॉजिटिव आई हैं। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 235 और भोपाल में 112 हो गई। इनके अलावा मुरैना में 13, उज्जैन में 15, खरगोन में 12, बड़वानी में 14, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, इटारसी में 6, छिंदवाड़ा में 4, खंडवा में 5, देवास में 3, शिवपुरी-विदिशा में 2-2, जबकि धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में एक-एक मरीज हैं। राज्य में गुरुवार को 70 नए मामले सामने आए थे।
  • राजस्थान, संक्रमित- 561: शुक्रवार को 99 नए संक्रमित मिले। इसमें अकेले जयपुर में 53 संक्रमित मिले। जैसलमेर में 16 (इनमें 8 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 12, जोधपुर में 8, झालावाड़ में 3 मरीज मिले। अलवर, भरतपुर और कोटा में 1-1 केस सामने आया है।राजस्थान में अजमेर के रामगंज में कोरोना संक्रमण के संबंध में सर्वे करने पहुंचे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 433: राज्य में शुक्रवार को कुल 23 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों में से 210 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। प्रयागराज में एक प्रोफेसर पर तब्लीगी जमात में जाने की जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रोफेसर और उनकी पत्नी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। राज्य के 15 जिलों में चिन्हित 104 हॉट स्पॉट को सील कर दिया गया है। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं।
  • बिहार, संक्रमित- 60: सीवान में शुक्रवार को एक परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वे ओमान से लौटे एक संक्रमित के संपर्क में आए थे। बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा 29 मरीज सीवान में ही हैं। राज्य में एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 15 ठीक हो चुके हैं।
  • दिल्ली; संक्रमित- 903: दिल्ली में कोरोना के शुक्रवार को 183 नए केस सामने आए। इसमें से 154 निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से जुड़े हैं। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जाकिर नगर की गली नंबर 18 से 22 और पास की अबू बकर मस्जिद को कंटेनमेंट जोन घोषित हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में चुने गए हॉटस्पॉट में घर-घर जाकर मेडिकल स्कैनिंग की जा रही है। निजामुद्दीन इलाके में 6 हजार घरों में स्कैनिंग की जा चुकी है।
  • हरियाणा, संक्रमित- 176: शुक्रवार को यहां 6 कोरोना पॉजिटिव मिले। 3 अंबाला में और 1-1 सोनीपत और पंचकूला में। राज्य में संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 6 जिलों में 11 अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया गया है। यहां सिर्फ कोरोना संक्रमितों का ही इलाज होगा। इन अस्पतालों में 2 हजार 900 बिस्तर हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 38 संक्रमित नूह में हैं। इसके बाद गुरुग्राम में 32, जबकि पलवल और फरीदाबाद में 28-28 मरीज हैं।
  • पंजाब, संक्रमित-151: यहां शुक्रवार को 21 नए मरीज सामने आए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 11 की मौत हो चुकी है। एक मरीज वेंटिलेटर पर है और 2 को ऑक्सीजन दी जा रही है। अब तक 2 हजार 877 सैम्पल लिए गए हैं, जो 2 करोड़ 80 लाख की आबादी वाले राज्य में नाकाफी हैं। राज्य में सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 434 वेंटिलेटर हैं।
  • गुजरात, संक्रमित 378: यहां शुक्रवार को 116 नए मामले सामने आए। इनमें से अहमदाबाद में 55, वडोदरा में 37, पाटन में 6, भावनगर में 4 और भरूच में 7, कच्छ में 2, जबकि राजकोट और गांधीनगर में 1-1 संक्रमित मिला। गुरुवार को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे।
  • जम्मू-कश्मीर, संक्रमित- 207: यहां शुक्रवार को संक्रमण के 23 और मामले सामने आए। राज्य के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों में 39 जम्मू से हैं और 168 श्रीनगर से। उधर, उप-राज्यपाल जीसी मुर्मू ने बताया कि दिल्ली मरकज में जाने वाले 1 हजार 900 लाेगों को यहां मोबाइल लोकेशन से ट्रेस किया गया है। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Delhi Kerala | Coronavirus Outbreak India Live Today News Updates March Delhi Kerala Maharashtra Rajasthan Haryana Cases Novel Corona COVID-19 Death Toll


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127147361.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments