देश के 718 में से 380 जिले कोरोना प्रभावित, केरल ऐसा पहला राज्य जहां संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की

काेराेना संक्रमण राेकने के लिए घाेषित 21 दिन का लाॅकडाउन मंगलवार काे पूरा हाे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी सुबह 10 बजे देश काे संबाेधित करेंगे। संभावना है कि कोरोनावायरस महामारी पर अपने चौथे संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी कुछ रियायतों के साथ 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच,देश के 718 में से 380 जिले कोरोना प्रभावित हैं। केरल ऐसा पहला राज्य जहां संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की है। सोमवार को यहां 3 नए संक्रमित सामने आए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 19 थी।

संक्रमण मुक्त 276 जिलों में काम शुरू हाेने की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार, महानगरों और बड़े शहरों में पाबंदियां बनी रहेंगी। हालांकि, जिन कस्बों और ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का प्रकोप नहीं है, वहां ढील मिल सकती है। संक्रमण मुक्त 276 जिलों में काम शुरू हाेने की उम्मीद है। केंद्र के सभी मंत्री और अधिकारी साेमवार से कार्यालय में पहुंचकर आर्थिक गतिविधियां फिर से पटरी पर लाने की योजना में जुट गए। इसके लिए देश काे रेड, ऑरेंज और ग्रीन जाेन में बांटा जा सकता है। लॉकडाउन 2.0 में जरूरी सेवा और वस्तुओं की सूची भी बढ़ेगी।

प्रवासी श्रमिकों के 28 हजार कैंपों से कामगार फैक्ट्रियों तक पहुंचाए जाएंगे

सूत्रों के अनुसार, 15 अप्रैल से उद्योग और कमर्शियल गतिविधियां भी शुरू होंगी। वर्करों को 30 अप्रैल तक फैक्ट्रियों में ही रखा जाएगा। राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के 28 हजार कैंपों से कामगार फैक्ट्रियों तक पहुंचाए जाएंगे। रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह और कस्टम प्राधिकरण को भी खुलने का संकेत मिल चुका है। राज्यों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि मजदूरों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों में जाने के लिए पास जारी करें। आटा, दाल, खाद्य तेलों की छोटी इकाइयां पूरी तरह खोली जाएंगी। वेयर हाउस और कोल्ड स्टोरेज खोलने की भी योजना है। ये खुलने के बाद ई-कॉमर्स के जरिये डिलीवरी का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

आधे भारत में गतिविधियां शुरू होने की संभावना

राज्य कुल जिले प्रभावित
मप्र 52 9
छत्तीसगढ़ 27 5
राजस्थान 33 18
नई दिल्ली 11 11
गुजरात 33 13
महाराष्ट्र 36 20
बिहार 38 09
झारखंड 24 03
हरियाणा 22 12
पंजाब 22 09
चंडीगढ़ 01 01
हिमाचल प्रदेश 12 02

हाॅटस्पाॅट वाले 10 शहर

कल से लाॅकडाउन में छूट के तीन आधार संभव

इलाके में 15 से ज्यादा संक्रमित हैं तो दूध, दवा, सब्जी जैसी सुविधा ही मिलेगी।

रेड जोन : यानी काेराेना के अत्यधिक मामले

जिस जिले में काेराेना संक्रमण के 15 से अधिक मामले हाेंगे या हाॅटस्पाॅट घाेषित हाेंगे, उसे रेड जाेन माना जाएगा। यहां सारी गतिविधियाें पर लाॅकडाउन की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओंजैसे दूध, दवा, सब्जी की सुविधा मिलेगी।

ऑरेंज जोन:यानी काेराेना के सीमित मामले

जिन जिलों में काेराेना के सीमित यानी 15 से कम केस हैं और संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ी, वे ऑरेंज जोन में रखे जा सकते हैं। यहां गतिविधियाें के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशाें का पालन करना हाेगा। सीमित सार्वजनिक परिवहन शुरू हाे सकेगा।

ग्रीन जाेन :यानी काेराेना का एक भी मामला नहीं

जिस जिले में एक भी संक्रमण का केस नहीं हाेगा, उसे ग्रीन जाेन माना जाएगा। ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऐसे276 जिले हैं। यहां बाहर से आने वालों पर रोक लगाते हुए स्थानीय गतिविधियाें को छूट मिलसकती है। लघु और मध्यम उद्याेग शुरू हाे सकेेंगे।

यूपी में निर्माण कार्य शुरू, पूरे देश में मिल सकती है यह छूट

उत्तरप्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलान किया है। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 750 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य सोमवार से ही शुरू हो गया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि निर्माण कार्य शुरू करने की छूट पूरे देश में लागू हो सकती है।

किसान मंडी के बजाय घर पर ही फसल बेच पाएंगे

किसानों को विशेष छूट मिलेगी। कटाई के लिए किसानों और मजदूरों काे छूट मिलेगी। एग्री प्रोड्यूस मार्केटिंग एक्ट 2003 में बदलाव कर किसानों को घर पर ही फसल बेचने की छूट दी जा सकती है।

बुजुर्गों को घर में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की सलाह
केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर 60 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को लॉकडाउन 2.0 के दौरान भी घर में ही रहने की सलाह दी है। उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति को घर पर नहीं बुलाने को भी कहा गया है। किसी से मिलना बेहद जरूरी हो तो भी कम से कम एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखना चाहिए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मुंबई के धारावी में लोगों की जांच करते डॉक्टर। ये सभी माहिम-धारावी मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं। मुंबई में संक्रमण से सौ मौतें हो चुकी हैं।


from Dainik Bhaskar /national/news/corona-affected-380-districts-out-of-718-in-the-country-kerala-is-the-first-state-to-recover-more-number-of-infected-people-127168499.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments