केजीएमयू के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कर दिया कोरोना पॉजिटिव मरीज, वाराणसी में 800 तीर्थयात्रियों को उनके गृह राज्य भेजा गया

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 75 मामले सामने आए हैं, इनमें तब्लीगी जमात के 35 लोग शामिल हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर लोगों को में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही उप्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 558 तक पहुंच गई है। इस बीच वाराणसी में जिला प्रशासन ने दक्षिण भारत के राज्यों से जुड़े 800 तीर्थयात्रियों को 25 बसों से उनके घरों के लिए भेज दिया गया। उन्हें भेजने से पहले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

सूबे की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज(केजीएमयू) में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। शनिवार शाम कैजुअल्टी वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती कर दिया गया। बहरहाल रिपोर्ट आते ही अफरा-तफरी मच गई। बुजुर्ग के संपर्क में आए 13 रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही 52 चिकित्साकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज भर्ती करने की व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं।

वाराणसी; 800 तीर्थयात्रियों को उनके गृह राज्य भेजा गया

ये सभी लोग बकायदे 22 तारीख से होटलों, मठों,आश्रमों के अंदर ही रुके थे। सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छोड़ा गया। बसों को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया। इनमें से ज्यादातर लोग सोनारपूरा,लक्सा,बंगाली टोला,गोदौलिया, लंका इलाकों में फंसे थे।
ये सभी लोगबकायदे 22 तारीख से होटलों, मठों,आश्रमों के अंदर ही रुके थे। सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छोड़ा गया। बसों को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया। इनमें से ज्यादातर लोग सोनारपूरा,लक्सा,बंगाली टोला,गोदौलिया, लंका इलाकों में फंसे थे।

कोरोनावायरस के चलते लाकडाउन में 800 से ज्यादे तीर्थ यात्री दक्षिण भारत,उड़ीसा, महाराष्ट्र,तमिलनाडु, आंध्रा के लोग फंसे थे।सरकार की मंजूरी पर इन लोगो को 25 बसों और 4 क्रूजर से सुरक्षा के साथ वापस इनके राज्यों को सोमवार देर शाम भेजा गया। ये सभी लोगबकायदे 22 तारीख से होटलों, मठों,आश्रमों के अंदर ही रुके थे। सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छोड़ा गया। बसों को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया। इनमें से ज्यादातर लोग सोनारपूरा,लक्सा,बंगाली टोला,गोदौलिया, लंका इलाकों में फंसे थे।

  1. नोएडा; उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस के चार और व्यक्ति संक्रमित पाये गए जिससे जिले में इसके मामले बढ़कर 68 हो गए। यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार ने दी। इसके साथ ही सोमवार को नोएडा के सेक्टर 78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने पुलिसकर्मियों के उपर फूल बरसकार कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में उनके योगदान को सलाम किया।
  2. कासगंज; उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज आने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशाशन ने इन तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजो के निवास क्षेत्र के एरिया को सील कर दिया। इन तीनो कोरोना पॉजिटिव मरीजो के परिजनों को भी क्वारीनटाइन किया गया है। पूरे इलाके को सेनिटाइज कराया जा रहा है। कल से इन इलाकों के लोगों का घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाराणसी में जिला प्रशासन ने दक्षिण भारत के राज्यों से जुड़े 800 तीर्थयात्रियों को 25 बसों से उनके घरों के लिए भेज दिया गया। उन्हें भेजने से पहले सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई।


from Dainik Bhaskar /national/news/corona-positive-patient-admitted-in-kgmus-casualty-ward-800-pilgrims-were-sent-to-their-home-state-in-varanasi-127168607.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments