किसानों की फल सब्जियां लंदन, फ्रैंकफर्ट लेकर जाएंगी इंडिया की दो फ्लाइट; लौटते में चिकित्सीय सामग्री लाएंगी

कोरोनावायरस महामारी के दौरान 15 दिनों में 100 से ज्यादा उड़ान भरकरदुनियाभर से भारतीयों को सुरक्षित निकालकर स्वदेश लाने वाली एयर इंडिया(महाराजा) अब किसानों की भी मदद करेगी। सरकार की कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत एयर इंडिया की दो फ्लाइट 13 और 15 अप्रैल से लंदन और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरेंगी। इनमें किसानों की मौसमी सब्जियां और फल होंगे। लौटते में ये विमान वहां से चिकित्सीय सामग्री जिनमें दवाइयां, मास्क और दूसरी जरूरी उपकरणों को लेकर आएंगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एयर इंडिया ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान 15 दिनों में 100 से अधिक उड़ानों को संचालन किया था।


from Dainik Bhaskar /national/news/farmers-fruit-vegetables-will-take-two-flights-of-air-india-to-india-from-london-frankfurt-will-bring-medical-supplies-in-return-127154753.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments