धुले में ब्रिज से गिरा पिकअप लोडर, 7 की मौत, 20 घायल; सभी मप्र के निवासी थे

धुले. महाराष्ट्र के धुले में शनिवार तड़के एक पिकअप लोडर टायर फटने से अनियंत्रित होकरब्रिज से 50 फीट नीचे गिर गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गईजबकि 20 लोग गंभीरघायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा धुले-सोलापुर हाईवे स्थित बोरी नदी ब्रिज पर हुआ।मृतक मजदूर और उनके परिवार के बताएजा रहे हैं। सभी लोगउस्मानाबाद की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने जा रहे थे। सभी लोग मध्यप्रदेश केसेंधवा के रहने वाले थे। मृतकों में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उनकी पहचान नहीं हो पाईहै।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पिकअप लोडर से सभी मजदूर काम करने साइट पर जा रहे थे।
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rFEzvw
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments