
खेल डेस्क.बीसीसीआईअध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में फैसला करने का पर्याप्तसमय है। गांगुली ने शुक्रवार को कोच रवि शास्त्री के बयान पर जवाबदिया।शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 के बाद धोनी के भविष्य की तस्वीर साफ हो जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कुछ महीनों मेंसारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।हमारी थिंकटैंक टीम धोनी के भविष्य को लेकर पूरी तरह क्लियर है,लेकिन इसेजनता के बीच नहीं बताया जा सकता।’’
धोनी ने अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। भारत यह मैच 18 रन से हार गया था। 27 नवंबर को मुंबई के एक कार्यक्रम में धोनी ने क्रिकेट में वापसी के सवाल पर मीडिया से कहा था कि इस बारे में उनसे जनवरी 2020 तक कुछ न पूछा जाए।
आईपीएल में प्रदर्शन ही धोनी का भविष्य तय होगा: शास्त्री
26 नवंबर कोशास्त्री ने कहा था, ‘‘यह (धोनी का भविष्य) इस बात पर निर्भर करता है कि वह (धोनी) कब से खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धोनी के मुकाबले उनकाफॉर्म कैसाहै?’’

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XZqHIM
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments