विराट कोहली लगातार 7 मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान, धोनी को पीछे छोड़ा

खेल डेस्क. विराट कोहली लगातार सात टेस्ट जीतने वाले पहलेभारतीय कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने रविवार कोकोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मेंबांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया। विराट से पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। उनकी कप्तानी में भारत ने 2013 में लगातार 6 टेस्ट जीते थे। कोहली डे-नाइट टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली।

कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा 41 शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबर कर ली। कोहली ने तीनों फॉर्मेट के 160 मैच में 41 शतक लगाए हैं। वहीं पोंटिंग ने 324 मैच खेलकर ये कारनामा किया था। कोहली के बाद सौरभ गांगुली 16 और सचिन तेंदुलकर 13 शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान हैं।

विराट सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले पांचवें कप्तान

कोहली ऑस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के पांचवें सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 53 में से 33 टेस्टजीते हैं। बार्डर ने ऑस्ट्रेलिया को 93 में से 32 टेस्ट जिताए हैं। इस लिस्ट में 53 टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ पहले स्थान पर हैं। जबकि 48 जीत के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे नंबरपर हैं।तीसरेस्थानपर स्टीव वॉ हैं।उन्होंने अपनी कप्तानी में 41 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने भी बतौर कप्तान 36 मैच जीते हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत 360 अंक के साथ शीर्ष पर

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर 360 पॉइंट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर 116 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया, जबकि न्यूजीलैंड 60 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

इशांत शर्मा ने मैच में 9, उमेश ने 8 विकेट हासिल किए

कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत की तरफ से इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी में 4 विकेट झटके। उमेश यादव ने भी मैच में 8 विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के लिए इशांत को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ind vs Ban Pink ball test: Virat kohli becomes first indian captain to win seven consecutive test matches


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37yh7kx
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments