जीत का सिलसिला दादा की टीम ने शुरू किया था, हम बस इसे आगे बढ़ा रहे हैं: कोहली

खेल डेस्क. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब दादा की टीम से शुरू हुआ था। हमने बस इसे आगे बढ़ाया है। टेस्ट क्रिकेट सिर्फ दिमाग का खेल है। आप सकारात्मक सोच के साथ खेलते हैं, तो आपकी जीत संभव है। हमारा बॉलिंग अटैकविपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करता है।’’ कोहली कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

कोहली ने कहा, “इस मैच (डे-नाइट टेस्ट) को लेकर काफी मार्केटिंग की गई थी। इसी तरह की मार्केटिंग लाल गेंद के साथ टेस्ट मैचों के लिए भी होनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट की भी वनडे और टी-20 की तरह मार्केटिंग होनी चाहिए, तभी हम इस फॉर्मेट के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ पाएंगे।”

‘टेस्ट क्रिकेट के लिए भी माहौल बनाना चाहिए’

कोहली ने कहा, “आपको अपना उत्पाद कैसे बेचना है, यह पता होना चाहिए। आज की जरूरत है कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी माहौल बनाया जाए, जैसा इस पिंक बॉल टेस्ट को लेकर बनाया गया था। इस काम में खिलाड़ी खेल से जिम्मेदारीनिभाते हैं। यहां पर टीम प्रबंधन, क्रिकेट बोर्ड और अधिकारियों की भूमिका बढ़ जाती है कि टेस्ट क्रिकेट को भी मार्केटिंग की जरूरत है।”

टीम इंडिया में जीत की भूख- शास्त्री
कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘हम एक यूनिट तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले 15 महीनों में भारत ने विदेशी जमीन पर काफी क्रिकेट खेला है। इससे गेंदबाजों ने काफी सीखा है। टीम को ये पता है कि वे दुनिया में सबसे बेहतर है, इसलिए जीत की भूख नजर आती है।’’

गेंदबाजों को एक दूसरे पर गर्व- भरत अरुण
बॉलिंग कोच भरत अरूण ने कहा, ‘‘गेंदबाज एक-दूसरे की कामयाबी परगर्व महसूस करते हैं। टीम की कामयाबी का यही राज है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी है और हालात से तालमेल बैठाना इनकी बड़ी खूबी है। पिंक बॉल के साथ भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।’’

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37D0Afl
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments