चुनाव आयोग नए कार्ड जारी करेगा, इसमें बार कोड और सुरक्षा प्रणाली जैसी नई खूबियां होंगी

बेंगलुरू. भारतीय चुनाव आयोग ने देश भर में नए वोटर कार्ड लाने का पत्र लाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत कर्नाटक से की गई है। रविवार को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए वोटर कार्ड में मतदाता की रंगीन तस्वीर होगी। इसे मौजूदा वोटर कार्ड से आकर्षक और सुरक्षित बनाने की कोशिश की गई है। देश भर में एक एक जैसे वोटर कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

संजीव कुमार ने कहा, ‘‘ नए वोटर कार्ड प्लास्टिक उत्पाद से तैयार किए जाएंगे। कई परतें वाले इन कार्डों पर आयोग का होलोग्राम उभरा होगा। हर एक कार्ड पर बार कोड होगा। प्रत्येक मतदाता को अलग बारकोड आवंटित किया जाएगा। आयोग बार कोड को मतदाता सूची की जानकारी से लिंक करने की योजना भी बना रहा है। भविष्य में मतदाताओं का नाम, पता, जन्मतिथि और अन्य जानकारी बार कोड रीडर की मदद से प्राप्त की जा सकेगी।’’

नए कार्ड जारी होने में कम से कम 15 दिन लगेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव आयोग ने नए कार्ड की कीमत 30 रुपए निर्धारित की है, लेकिन हम इसे और सस्ता करने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाता कार्ड के लिए आवेदन मंजूर होते ही फॉर्म-6 पर चुनाव पंजीकरण अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर नजर आने लगेगा। ब्लैक एंड व्हाइट वोटर कार्ड वाले नागरिक भी नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे जारी करने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा। आवेदकों के मामले को देखते हुएइसमें थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar /national/news/election-commission-will-issue-new-cards-it-will-have-new-features-like-bar-cord-security-system-126126650.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments