सेंसेक्स में 135 अंक की बढ़त, निफ्टी 35 प्वाइंट चढ़कर 12150 के ऊपर पहुंचा

मुंबई. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में नुकसान में आ गया। निचले स्तरों से एक बार फिर खरीदारी लौटी और बाजार फायदे में आ गया। सेंसेक्स में 135 अंक की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी में 35 प्वाइंट की तेजी आई।

मारुति के शेयर में 1% बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी के शेयर में 2.4% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.6% तेजी आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.2% और मारुति 0.9% चढ़ा। टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और एसबीआई के शेयरों में 0.5% से 0.8% तक बढ़त देखी गई।

नेस्ले इंडिया में 1.2% गिरावट

दूसरी ओर पावर ग्रिड के शेयर में 1.3% गिरावट आ गई। नेस्ले इंडिया 1.2% और भारती एयरटेल 1% नीचे आ गया। एनटीपीसी में 0.6% और टेक महिंद्रा में 0.5% नुकसान देखा गया। इन्फोसिस, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनीलीवर और टीसीएस में 0.3% से 0.5% गिरावट दर्ज की गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: january 28 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-january-28-2020-126616846.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments