नई दिल्ली/बीजिंग.चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को107 हो गई। बीते 24 घंटे में1300 नए मामले सामने आए। मंगलवार कोसंक्रमण की आशंका के बाद दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में 3 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया। चीन के हेल्थ कमीशन ने सोमवार को बताया कि हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 100 लोगों की जान गई है। दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के4515 मामलोंकी पुष्टि हुई। इनमें 4409 सिर्फ चीन में हैं। विदेश मंत्रालय कोसबसे ज्यादा असर वालेवुहान शहरमें फंसे भारतीयों की सही संख्या पता नहीं है। हालांकि, इन्हें निकालने के लिए एयर इंडिया का जंबो जेट तैयार है। बससरकार से निर्देश मिलने का इंतजार है।
दरअसल, वुहान में 600 से ज्यादा भारतीय पढ़ते हैं। लेकिन नववर्ष की छुट्टियाें के कारण उनमें से ज्यादातर भारत लौट चुके हैं। 250 से 300 के अब भी वहां होने की आशंका है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि चीन जाने वाले सभी भारतीय काउंसलेट में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते। ऐसे में लोगों कीसही संख्या पता लगाना मुश्किल है। हर छात्र को फोन कर जानकारी ले रहे हैं। वहीं, अमेरिका आज विशेष विमानसे वुहान में फंसे अपने नागरिकाें काे एयरलिफ्ट करेगा।
‘पानी की बोतल1500 रुपए में मिल रही’
चीन से लौटीं सूरत की सिद्धि पंड्या ने सोमवार को बताया, ‘‘मैं 12 जनवरी को चीन से दिल्ली रवाना हुई थी। 16-17 को वहां कोरोनावायरस फैलने की सूचना मिली। वुहान में मेरे दोस्त काफी मुश्किल में हैं। उन्हें अभी घर से निकलने की अनुमति नहीं है। चीन में एक सप्ताह लायक राशन से ज्यादा संग्रह नहीं कर सकते। ऐसे में स्टॉक खत्म होना स्वाभाविक है। खाने की चीजें दोगुने से भी ज्यादा महंगी हो गई हैं। दोस्तों ने बताया कि दो से तीन युआन वाली पानी की बोतल 150 युआन यानी करीब 1500 रुपए में मिल रही है। सूरत लौटने के बाद विदेश मंत्रालय ने फोन करके मेरी तबीयत के बारे में पूछा। अब मेरी नियमित रूप से जांच हो रही है।’’
एयर इंडिया का बाेइंग 747 विमान तैयार
चीन से जयपुरलौटे एमबीबीएस के एक छात्र, हैदराबाद में चार और बिहार में एक युवती को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 13 जनवरी को वुहान से लौटे उज्जैन के एक छात्र को मां के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत 7 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, चीन ने वुहान समेत 13 शहराें से लाेगाें के निकलने पर पाबंदी लगा रखी है। गुजरात और केरल के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से भारतीयों काे निकालने की मांग की है। सोमवार देर शाम भारतीयाें काे वुहान से निकालने का फैसला किया गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए एक बाेइंग 747 विमान तैयार है।
दक्षिण एशिया से यूरोप तक पहुंचा कोरोनावायरस
श्रीलंका, कनाडा और जर्मनी में कोरोनावायरस से संक्रमण का पहलामामलासामने आयाहै। सोमवार तक थाईलैंड में 8, दक्षिण कोरिया और जापान में 4-4, अमेरिका,सिंगापुरऔरऑस्ट्रेलिया में 5-5, वियतनाम में 2, मलेशिया में 3,फ्रांस में 3, मकाऊ में 6मामलों की पुष्टि हुई थी।
जैविक हथियारों की रिसर्च से तो नहीं जुड़ा यह वायरस?
इजराइल के पूर्व मिलिट्री इंटेलिजेंस अधिकारी डैनी शोहम ने आशंका जताई है कि वुहान की लैबोरेट्री में जैविक हथियारों पर चोरी-छिपे चल रही रिसर्च में ही कोरोनावायरस पैदा हुआ होगा। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी चीन का सबसे उन्नत वायरस रिसर्च संस्थान है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7Gov9
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327
0 Comments