राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का मोदी आज जवाब देंगे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में भाषण देंगे। वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को संयुक्त सत्र में अभिभाषण के दौरान अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास का मार्ग खुल सकेगा।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि भारत से रिकॉर्ड 2 लाख मुस्लिम हज के लिए जाते हैं। भारत दुनिया का अकेला देश है, जहां हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है।

दो चरण में बजट सत्र
बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहला सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म होगा। दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चलेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Narendra Modi News Today | PM Narendra Modi Reply to Motion of Thanks to President Address Today Live Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar /national/news/modi-will-answer-the-discussion-on-the-presidents-address-today-126687673.html
via IFTTT Dainik Bhaskar,,327

Post a Comment

0 Comments