फरीदाबाद में पुलिस ने जिस बांग्लादेशी को पकड़ा था, वो पॉजिटिव मिला, अब पूरी चौकी सील, 18 पुलिसवालों अंदर ही क्वारैंटाइन

हरियाणा में लॉकडाउन का 20वां दिन है। लॉकडाउन के आगे बढ़ाने पर प्रधानमंत्री जल्द फैसला ले सकते हैं, इस बारे में सीएम मनोहर लाल खट्टर पहले ही स्थिति साफ कर चुके हैं। हरियाणा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 183 पहुंच चुका है। वहीं रविवार शाम को फरीदाबाद में अचानक से चावला कॉलोनी पुलिस चौकी के 18 पुलिसकर्मी चौकी के अंदर ही क्वारैंटाइन हो गए। दरअसल उन्होंने दो दिन पहले एक बांग्लादेशी को पकड़ा था, जो पॉजिटिव मिला है। इसके बाद पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है और सभी पुलिसकर्मी चौकी के अंदर ही बंद हैं।

कॉलोनी में संदिग्ध घूम रहा था, पुलिसवालों ने पकड़कर चौकी में रखा था

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले एक संदिग्ध व्यक्ति चावला कॉलोनी में घूम रहा था। वहां के स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। चावला पुलिस चौकी उसे पकड़कर ले गई। हिरासत में रखा गया। उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला था। पुलिस ने उसे चौकी में रखा था। इसके बाद सिविल अस्पताल भेज दिया था। वहां से उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से अब चावला कॉलोनी पुलिस चौकी पूरी तरह सील कर दी गई है। इसके साथ-साथ 18 पुलिसकर्मी भी क्वारैंटाइन हो गए हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। चावला कॉलोनी को भी सील करने की तैयारी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फरीदाबाद की चावला कॉलोनी के अंदर 18 पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन किए गए हैँं।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-haryana-lockdown-day-20-news-updates-live-karnal-rohtak-yamuna-nagar-rewari-panipat-latest-news-and-updates-127162634.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments