एक दिन में सबसे ज्यादा 39 संक्रमितों ने दम तोड़ा; हॉट स्पॉट बने मुंबई के धारावी में आज 5वीं मौत 

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है। सोमवार को मुंबई के धारावीमें संक्रमण से 5वीं मौत हुई।इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 39 लोगों की जान गई। मृतकों में महाराष्ट्र के 22 मरीज शामिल थे। इससे पहले शनिवार को 36 संक्रमितों की मौत हुई थी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को मुंबई में 16, पुणे में 3, नवी मुंबई में 2 और सोलापुर में एक मरीज की मौत हुई। इनमें से 20 मरीजों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा और दिल की बीमारी थी। उधर, दिल्ली में लगातार रविवार को दूसरे दिन 5 मरीजों की मौत हुई। यहां अब तक 24 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। राजस्थान केजयपुर में 13 साल की बच्ची और टोंक में 60 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा। मध्यप्रदेश के इंदौर में 2 मरीजों की मौत हुई। भोपाल में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि हुई। यहां 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तेलंगाना में 2, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में एक-एक मौत हुई थी।

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 39 मौतें

तारीख मौतें
5 अप्रैल 23
6 अप्रैल 21
7 अप्रैल 22
8 अप्रैल 27
9 अप्रैल 34
10 अप्रैल 29
11 अप्रैल 36
12 अप्रैल 39

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 150
मध्यप्रदेश 44
गुजरात 24
तेलंगाना 16
दिल्ली 24
पंजाब 12

तमिलनाडु

11
राजस्थान 11
पश्चिम बंगाल 07
आंध्र प्रदेश 07
कर्नाटक 06
उत्तर प्रदेश 06
जम्मू-कश्मीर 04
हरियाणा

04

हिमाचल 02
केरल 03
बिहार 01
चंडीगढ़ 02
असम 01
झारखंड 02
ओडिशा 01
कुल 338


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में शनिवार को भी 36 मरीजों की जान चली गई थी।


from Dainik Bhaskar /national/news/corona-virus-covid-19-india-death-toll-day-wis-details-and-information-lates-updates-127162627.html
via IFTTT दैनिक भास्कर,,1733

Post a Comment

0 Comments